छिन्न-भिन्न

अपहरण कर
बेचा गया बाज़ार मैं
बेटियां थी ।।
कोख से बाज़ार तक का सफर,
घिनोना, अंधकार भरा
लज्जित हुई, छिन्न-भिन्न हुई ।।

सोलाह गज़ की चार दीवारें,
आकाश छिपा सा, ढका सा
बन्दी बनी।
लाट एक , जिस से बाहर झाँके तो सन्नाटा ।।

रोज़ अलग, बदलते मुखोटे,
जानवर, नोचते जो बोटियाँ,
करते प्राहार
उनकी अनुभूति पे,
उन्के होने पे ।
मात्र केवल असहाय ही नही
मादा होने की दोषी भी है येह बेटियां ।।

खरीदते है कोडी के मोल,
पर जानते नही,
कि एक एक अनुभूति का मोल नही लगा सकते येह नर, येह जानवर ।।

~ ध्रुव मरहट्टा

Standard

8 thoughts on “छिन्न-भिन्न

Leave a reply to SUNIL PATKI Cancel reply